बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूल टीचिंग पदों पर भर्ती की अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जनवरी 2026
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2026
रिक्तियों का विवरण
प्रिंसिपल: 3 पद
पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक): 9 पद
टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक): 36 पद
पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक): 7 पद
योग्यता
प्रिंसिपल:
मास्टर डिग्री में 50% अंक
बी.एड डिग्री
सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल/वाइस-प्रिंसिपल/पीजीटी का अनुभव
पीजीटी:
संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री
या
आरसीई से एकीकृत M.Sc.-B.Ed
टीजीटी:
संबंधित विषय में स्नातक (50%) या आरसीई
बी.एड अनिवार्य
सीटीईटी उत्तीर्ण
पीआरटी:
12वीं में न्यूनतम 50% अंक
D.El.Ed/B.El.Ed/विशेष शिक्षा में डिप्लोमा
सीटीईटी पास
आयु सीमा
प्रिंसिपल: 35 से 55 वर्ष
पीजीटी: अधिकतम 40 वर्ष
टीजीटी: अधिकतम 35 वर्ष
पीआरटी: अधिकतम 30 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
योग्यता और आवेदन की समीक्षा
आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा (सिलेबस बाद में जारी होगा)
प्रस्तुति और साक्षात्कार
दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
प्रिंसिपल: ₹78,800 (स्तर-12)
पीजीटी: ₹47,600 (स्तर-8)
टीजीटी: ₹44,900 (स्तर-7)
पीआरटी: ₹35,400 (स्तर-6)
साथ ही नियमों के अनुसार भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in/rac पर जाएं।
पहले पंजीकरण करें और फिर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।
फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
UR/EWS/OBC उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी निकालें।
आवेदन की हार्ड कॉपी और स्व-सत्यापित दस्तावेज निम्न पते पर भेजें:
Registrar, Recruitment & Assessment Cell,
Holkar House, BHU, Varanasi – 221005







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें