ग्राम सभा से बिना अनुमति लिए कुचाई गांव के टोला गाडाकुटी में जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसका विरोध में ग्रामीणों के द्वारा गाडाकुटी बालुसोया गोडा पडीया में बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि हमेशा से हमारे गांव की जमीन हमसे बिना सहमति लीए अधिग्रहण कर लिया जाता है, सीईओ की मनमानी हम ग्रामीण नहीं चलने देंगे, आज बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि CO कुचाई को लिखित रूप से सुचना मांगने हेतु पत्र लिखा जाए, जिसमें
1. जमीन अधिकरण क्यों किया जा रहा है,
2. किसके आदेश पर जेसीबी चलाया जा रहा है समतलीकरण करने के लिए,
3. कौन करवा रहा है बिना ग्राम सभा के अनुमति के,
CO कुचाई के द्वारा सन्तुष्ट जनक जवाब न मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस बैठक में महासभा जिला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय ने कहा डीसी एवं सीओ पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आदिवासियों के कस्टोडियन गार्जियन है उनको आदिवासियों की जमीन का सुरक्षा करना है, अगर उनके द्वारा ही जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाने से पीछे नहीं हटेंगे, इस बैठक में निम्न ग्रामीण मौजूद हैं
मेनका सोय,जावनी सोय,सुनीता सोय,सांनति सोय, चांदमनी सोय,बिरांग सोय, रानी सोय,पुलो सोय,मेचो कुई,जोवना सोय, प्यारी माई सोय, फूलमनी सोय,मदन सिंह सोय, धनीराम सोय,डुबराय सोय,पांडु बांकिरा, साधुचरण सोय, श्याम बांकिरा,जयपाल सोय,सुमन सोय, नेपाल सोय,सोमा सोय,जादु सोय,लीदुन माई गागराई,रांसी सोय, आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, श्याम सोय, मानसिंह बांकिरा आदि मौजूद रहे।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें