Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

कोलकाता में BLO का संग्राम…

कोलकाता में आज सुबह निर्वाचन आयोग के दफ्तर के बाहर बूथ लेवल अधिकारी BLO अपनी शिकायतों की चिंगारी लिये सड़कों पर उतर आये। एम.जी रोड की हवा में अचानक शोर गूंजा, “हम इंसान हैं, मशीन नहीं।” भीड़ बढ़ी, नारे तेज हुये और हालात इस कदर बिगड़ गये कि वहां तैनात पुलिस की सांसें भी लड़खड़ा गईं। हावड़ा से लेकर दमदम तक, बारासात से लेकर टॉलीगंज के गलियारों तक BLO का एक ही दर्द झलका, “SIR प्रक्रिया ने हमें अमानवीय तनाव में डाल दिया है।” यहां याद दिला दें कि बीते हफ्ते BLO ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के दफ्तर में जबरन घुसने की कोशिश की थी। उस झड़प का धुआं अभी ठंडा नहीं हुआ कि नई आग भड़क उठी। इधर, तनाव बढ़ा तो चुनाव आयोग भी सख्त हुआ। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भेजी चिट्ठी में निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा में चूक को “बेहद गंभीर” बताया गया। इस बीच BLO का दर्द शायद आयोग के कानों तक पहुंच गया। भारी काम के दबाव के बीच SIR की समयसीमा सात दिन बढ़ा दी गई। अब 11 दिसंबर तक चलेगी इन्युमरेशन, 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा मसौदा एवं 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची आयेगी।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking