Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

बांग्लादेश: पूर्व PM वेंटिलेटर पर

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को उनकी सेहत को लेकर गंभीर अपडेट साझा किया। खालिदा जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की वजह से उनके हृदय और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ा। हालत में सुधार न होने पर उन्हें चार दिन बाद कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया। BNP उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने पुष्टि की कि जिया की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने अस्पताल के बाहर कहा कि उनकी हालत बहुत खराब है। पूरे देश से प्रार्थना करने का अनुरोध करने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने मीडिया को बताया कि जिया गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी देखभाल में स्थानीय डॉक्टरों के साथ विदेशी विशेषज्ञ भी जुटे हुये हैं। 80 वर्षीय खालिदा जिया पिछले कई वर्षों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking