Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

झारखंड: GT रोड पर तीन तस्कर दबोचे गये

चौपारण : चौपारण के थानेदार सरोज सिंह चौधरी ने GT रोड से गुजर रही एक पिकअप वैन में क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर लदे गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया और तीन आरोपियों को मौके से धर दबोचा। थानेदार चौधरी ने बताया कि बिहार की ओर से एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशुओं को अमानवीय ढंग से लादकर पश्चिम बंगाल ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। 



सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान को अवगत कराते हुये चौपारण थाना गेट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान बिहार की ओर से आ रही पिकअप वैन (BR-02-GB-9394) को रोका गया। तलाशी में 8 गोवंशीय पशु मिले। पुलिस ने सभी 8 गोवंशीय पशुओं को जप्त कर लिया। उन्हें मयूरहंड स्थित गौशाला भेज दिया गया। पकड़े गये तस्करों के नाम पिकअप चालक गौतम कुमार (ग्राम कुरकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल बिहार), प्रिंस कुमार (ग्राम कुरकुरी, थाना किंजर, जिला अरवल बिहार) एवं शहबाज आलम (कुरैशी मोहल्ला, लाल चौक रेलपार, आसनसोल, प. बंगाल) बताये गये।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking