बिहार : मुजफ्फरपुर में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी शव अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास नदी किनारे मिले हैं। हैरानी की बात ये है कि चारों 10 जनवरी से लापता थे। मृत महिला के पति कृष्ण मोहन कुमार ने सीधे तौर पर किडनैपिंग के बाद हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पत्नी को शादी की नीयत से अगवा किया गया और फिर बच्चों समेत बेरहमी से मार दिया गया। परिवार के मुताबिक, 12 जनवरी को थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। एक अनजान कॉल भी आया था, जिसमें महिला के अपहरण की बात कही गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उस वक्त कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शव जब मिले तो महिला और तीनों बच्चों के शरीर दुपट्टे से बंधे हुये थे, जिससे साफ है कि यह आत्महत्या नहीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। SSP कांतेश मिश्रा का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस इसे फिलहाल प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रही है, लेकिन पति के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें