Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

दुमका के सराय रोड स्थित मेहारिया इंटरप्राइजेज में ताला तोड़कर चोरी

 

दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका शहर के मेहारिया इंटरप्राइजेज जो सराय रोड में स्थित है वहीं दिनांक 16 जनवरी दो छब्बीस की लगभग डेढ़ बजे सुबह चोर ने बेखौफ होकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया वहीं दुकान के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार महरिया ने बताया की 16 जनवरी की सुबह करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते सीसीसीटी में देखा गया नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है सुबह लगभग छह बजे आसपास के लोगों ने दुकान का तालाटूटा देख कर सूचना दी मौके पर पहुंचने पर दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए जहां एक लैपटॉप सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगाया गया एलसीडी टीवी और करीब पचीस हजार रुपये नकद गायब थे जबकि अंदर सामान बिखरा पड़ाथा इसके बाद सुबह नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई सीसीटीवी में कैद हुआ चोर की वीडियो सी सी टी वी में कैद हो गई पर चोरकी फुटेज दिखाई नहीं नहीं जा सकती है कियोंकि चोर मात्र एक शॉल ओढ़ा हुवा है और पूरी नग्न है इस फुटेज को नहीं दिखाई जा सकती है पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और चोर की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking