देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी चुनाव के लिए गुरुवार को मुंबई में वोटिंग हुई। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे। अक्षय कुमार जब गांधी शिक्षण भवन स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे, तो एक ऐसा पल सामने आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। वोट डालने के बाद एक नन्ही बच्ची हाथ में पर्चा लेकर अक्षय कुमार के पास पहुंची और बोली, “मेरे पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं, प्लीज उनको बाहर निकाल दो।” अक्षय कुमार ने बच्ची की बात ध्यान से सुनी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन अक्षय ने बच्ची को रोका नहीं। उन्होंने प्यार से कहा, “आप अपना नंबर दे दो, ऑफिस आ जाना।” इसके बाद बच्ची ने उनके पैर छुये, लेकिन अक्षय ने तुरंत उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग अक्षय कुमार की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं “अगर आपने बच्ची की मदद की तो दिल से धन्यवाद” तो कोई कह रहा है “ईश्वर ने मदद करने लायक बनाया है तो मदद करनी चाहिये।”
वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मुंबईकरों से अपील करते हुये कहा, “आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है। अगर मुंबई का असली हीरो बनना है तो डायलॉग नहीं, वोट डालना होगा।” BMC चुनाव के बीच अक्षय कुमार का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें