झारखंड: पाकुड़ जिले के महेशपुर में SDPO कार्यालय और आवास भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। यह भवन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को सशक्त बनाने और आम जनता को बेहतर सेवा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।भवन का उद्घाटन सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी और जिला परिषद अध्यक्ष जूली खिष्टमुणि हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी की प्रतिक्रिया: विधायक ने कहा कि महेशपुर में पुलिस परिवार को यह एक बड़ी सौगात है। नए थाना भवन के बाद एसडीपीओ कार्यालय और आवास भवन का निर्माण पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा। उन्होंने संवेदक और जिला प्रशासन को समय-सीमा के भीतर निर्माण पूर्ण करने के लिए धन्यवाद दिया।
सांसद विजय कुमार हांसदा का संदेश: सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में पुलिस और प्रशासनिक अवसंरचना को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। साहिबगंज और पाकुड़ सहित अन्य जिलों में भी आवश्यक भवन निर्माण कराए जा रहे हैं। इससे पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी और विधि-व्यवस्था में सुधार होगा।
डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि महेशपुर में SDPO कार्यालय और आवास भवन का निर्माण पूरा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि सांसद और विधायक के लगातार प्रयासों का नतीजा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह भवन पुलिस प्रशासन को बेहतर कार्य के लिए सक्षम बनाएगा और आम लोगों को तेज़ और प्रभावी पुलिस सेवा सुनिश्चित करेगा।
जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है पुलिस : एसपी एसपी निधि द्विवेदी ने भी कहा कि यह भवन सांसद और स्थानीय विधायक के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति सीधे संबंधित अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। पुलिस प्रशासन हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।
भविष्य में कानून-व्यवस्था पर प्रभाव: उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस नए कार्यालय और आवास भवन के कारण महेशपुर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और त्वरित कार्रवाई में सुधार आएगा।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें