सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने झारखंड सरकार की बजट पूर्व संगोष्ठी में जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
मनोज चौधरी ने बजट में विशेष रूप से सरायकेला की विश्वविख्यात छऊ कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अलग से बजटीय प्रावधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कला जिले की पहचान है और इसके संरक्षण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा उन्होंने जिले की बढ़ती यातायात समस्या को देखते हुए रिंग रोड निर्माण के लिए बजट प्रावधान की मांग की। साथ ही सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने, चौका से चाईबासा तक सड़क को फोरलेन बनाने तथा झारखंड की ओड़िया सहित अन्य स्थानीय भाषाओं में शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु बजट में विशेष व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
बजट संगोष्ठी के पश्चात मनोज कुमार चौधरी ने संगोष्ठी के अध्यक्ष एवं झारखंड के माननीय वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर से मुलाकात कर उन्हें गीता की डायरी भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संगोष्ठी एवं मंत्री से हुई बातचीत सकारात्मक रही और जिले के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें