UP : यूपी के मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के गुप्ता भवन में भोरे-भोर जो कुछ हुआ, उसने पूरे जिले को दंग कर दिया। इल्जाम है कि सौतेले बेटे राहुल ने अपनी सौतेली मां ऊषा गुप्ता और सौतेले भाई आयुष गुप्ता की भुजाली से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादा और नहर में फेंकने निकल पड़ा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। करीब 150 मीटर पहले आयुष का शव सड़क पर गिर गया। ऊषा गुप्ता का शव नहर में फेंकने के बाद जब राहुल वापस लौटा, तो राहगीरों की नजर उसपर पड़ गई और शोर मच गया।
हंगामा होते ही आरोपी मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुये उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि पिता की मौत के बाद करोड़ों की संपत्ति और ठेकेदारी को लेकर तनाव था। परिवार रजिस्टर से नाम कटने के शक ने आग में घी डाल दिया। यही विवाद धीरे-धीरे नफरत बना और नफरत ने कत्ल करा दिया।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त भुजाली, ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें