Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

हाजीपुर: महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया कई रेलखंडों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लक्खीसराय-झाझा रेलखंड तथा वापसी में झाझा-मोकामा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण ,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित लक्खीसराय स्टेशन का किया निरीक्षण

 


हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 15.01.2026 को फतुहा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लक्खीसराय-झाझा रेलखंड तथा वापसी में झाझा-मोकामा-पटना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का मुआयना किया। महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव एवं संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित लक्खीसराय जंक्शन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त है । 

इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय लक्खीसराय से झाझा पहुंचे जहां उन्होंने झाझा स्थित रनिंग रूम एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित आवासों का गहन जायजा लिया तथा कॉलोनीवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने झाझा स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का मुआयना किया । 

निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनोद कुमार तथा मुख्यालय, निर्माण विभाग एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

       

   

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking