आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आए दिन बिजली उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि विद्युत विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जा रही है तथा अधिक बिजली बिल या बकाया के नाम पर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इससे आम जनता में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है।
इंटक नगर अध्यक्ष आदित्यपुर रमेश बालमुचू ने कहा कि विद्युत विभाग को चाहिए कि वह किसी भी घरेलू बिजली उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों, बड़े पूंजीपतियों एवं सरकारी विभागों पर लाखों-करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है। ऐसे में विभाग को सबसे पहले इन बड़े बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करनी चाहिए तथा आवश्यक हो तो उन पर केस मुकदमा दर्ज किया जाए।
रमेश बालमुचू ने मांग की कि जब तक बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक छोटे एवं मध्यम घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने एवं बिजली काटने जैसी कार्रवाई पूरी तरह से रोकी जाए। उन्होंने कहा कि चाहे उपभोक्ता बड़ा हो या छोटा, किसी भी बिजली उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
इस संबंध में उन्होंने अपनी मांगें निम्न अधिकारियों के समक्ष रखी हैं—
- जिला उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां
- ऊर्जा विभाग के सचिव एवं सीएमडी (बिजली बोर्ड), झारखंड सरकार
- विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, आदित्यपुर
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ अन्यायपूर्ण कार्रवाई बंद नहीं की गई तो मजदूर संगठन एवं आम नागरिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें