राँची : खूंटी के आदिवासी आंदोलनकारी और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने 17 जनवरी को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया है। यह बंद भूमि लूट, खनन माफिया और आदिवासी समाज पर हो रहे कथित हमलों के विरोध में बुलाया गया है। संगठनों के अनुसार, 7 जनवरी को अड़की थाना क्षेत्र के जमुआदाहा के पास सोमा मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे 56 गांवों की पारंपरिक पड़हा व्यवस्था के प्रमुख और जल-जंगल-जमीन की लड़ाई के अहम चेहरा थे।
आदिवासी संगठनों का आरोप है कि यह हत्या साजिश के तहत की गई है। हत्या के बाद 8 जनवरी को खूंटी बंद रहा। संगठनों ने बंद को शांतिपूर्ण बताते हुये राज्यभर में बाजार, स्कूल-कॉलेज, परिवहन और सरकारी-निजी कार्यालय बंद रखने की अपील की है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें