कुचाई (सरायकेला-खरसावां): कुचाई प्रखंड अंतर्गत दलभंगा चांदनी पुष्प मेला, बीरगामडीह की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया।
मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नारायण एफसी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि बजरंग एफसी उपविजेता रही। मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य दलों को भी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित टुसू मेला एवं मांगे पर्व झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, जिन्हें सहेजकर आने वाली पीढ़ी तक पहुंच








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें