पथरिया के पास चाकूबाजी की घटना में एक किशोर की मौत के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने रामगढ़ गुहियाजोरी मुख्य मार्ग को पथरिया गांव के पास पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया, जिसके कारण यात्री बस, टेम्पो, बाइक चालकों व अन्य राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि जब तक प्रशासन अपराधियों को नहीं पकड़ती है तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।
बताते चलें कि गुरुवार देर रात तातलोई मेला से बाइक मे वापस आ रहे डेविड और लखिन्द्र के साथ एक अन्य किशोरी पर अज्ञात बाइक सवार ने चाकू से हमला कर दिया था। तीनों घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने लखिन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका पुलिस ने फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। करीब 3 बजे से जाम बरकरार है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें