सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती में अपराधियों का तांडव देखने को मिला। शुक्रवार को दिन के 3:00 बजे करीब राहुल पंडित ने दीपक मिश्रा पर जानलेवा हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल पंडित दोपहर 3:00 बजे करीब शर्मा बस्ती में स्थित दीपक मिश्रा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने विक्की नदी और बिट्टू नदी का नाम लेकर दीपक मिश्रा से ₹10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर दीपक मिश्रा पर चापर से जानलेवा हमला किया गया, गाड़ी का शीशा फोड़ा गया और घर के बाहर तीन राउंड गोली चलाई गई। इस घटना में दीपक मिश्रा को हल्की चोटे आई हैं। राहुल पंडित का निवास स्थल विधुत नगर बताया जा रहा हैं।
राहुल पांडे मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ वहां पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें