Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 29 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-गुहियापाल ग्राम पंचायत में बाबा सत्यनाथ शिव मंदिर में भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम..........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के गुहियापाल ग्राम में आयोजित सत्यनाथ शिव मंदिर के पाँच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। यह विशेष आयोजन बाबा सत्यनाथ शिव मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर किया गया, जो ग्राम के लिए गौरव और ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी से 501 घट (कलश) ग्रामवासियों द्वारा विधिवत पूजन के पश्चात बाबा सत्यनाथ शिव मंदिर तक श्रद्धा के साथ लाए गए।
कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण “हरि नाम” और भक्ति गूंज उठा। पुरुष, महिलाएँ, युवा एवं बुजुर्ग—सभी श्रद्धालु अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ इस पावन यात्रा में शामिल हुए। ढोल-मंजीरों की ध्वनि और हरि नाम संकीर्तन ने यात्रा को और भी दिव्य बना दिया। इस पाँच दिवसीय धार्मिक आयोजन में न केवल ग्रामवासी, बल्कि दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली।भक्तों की भारी भीड़ उमड़ा इस बात का प्रमाण है कि बाबा सत्यनाथ के प्रति लोगों की आस्था कितनी गहरी और अटूट है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से लगभग 5000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं अन्न वितरण का भी भव्य आयोजन किया गया, जो ग्राम की सामूहिक एकता और सेवा भावना को दर्शाता है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking