राँची/जमशेदपुर: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जमशेदपुर जिले में उन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां पैतृक मैपिंग का प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। इस दौरान उन्होंने बीएलओ और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
बीएलओ को घर-घर जाकर संपर्क करने के निर्देश: के. रवि कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीएलओ और निर्वाचन कर्मी अनमैप्ड मतदाताओं के घर जाकर उनसे सीधे संवाद करें और विगत गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग में सहयोग लें। इससे किसी भी पात्र मतदाता के छूटने की संभावना कम होगी।
पब्लिक आउटरीच से मिलेगी मैपिंग को गति: उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ें। अधिक से अधिक मैपिंग होने से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया आसान और प्रभावी बनेगी।
सटीक मैपिंग को बताया जरूरी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण के लिए सटीक मैपिंग ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। लक्ष्य यह होना चाहिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे और सभी की पहचान पूरी तरह सत्यापित हो।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद: इस अवसर पर जमशेदपुर जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित निर्वाचन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें