जमशेदपुर:- मानगो में न्यू गर्ग स्टोर के पांचवें स्टोर का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समाजसेवी एवं उद्यमी सुधीर कुमार ने फीता काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग और शुभचिंतक उपस्थित रहे।
इस मौके पर न्यू गर्ग स्टोर के संचालक कमल अग्रवाल और सचिन अग्रवाल ने बताया कि यह न्यू गर्ग स्टोर का पांचवां आउटलेट है, जहां ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स के साथ सभी प्रमुख कंपनियों के मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन सहित अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी एक ही छत के नीचे मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल एसेसरीज भी काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध रहेंगी, वहीं हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने नए स्टोर के शुभारंभ पर संचालकों को शुभकामनाएं दीं और व्यवसाय की सफलता की कामना की।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें