Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

बिहार-झारखंड में पूरे साल रहा जियो का जलजला…

राँची : बिहार और झारखंड टेलीकॉम सर्किल में 2025 के दौरान रिलायंस जियो का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला है। टेलीकॉम विनियामक संस्था TRAI के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अक्टूबर तक जियो लगातार नंबर वन ऑपरेटर बना रहा।


नए मोबाइल ग्राहकों में 85 फीसदी हिस्सेदारी: 
TRAI की कंज्यूमर मार्केट शेयर रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच बिहार सर्किल में कुल 28 लाख 55 हजार 296 नए मोबाइल ग्राहक जुड़े। इनमें से अकेले Reliance Jio ने 24 लाख 36 हजार 771 नए ग्राहक जोड़े। यह नए ग्राहकों की कुल बढ़त का 85 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है।

एयरटेल दूसरे और वीआई तीसरे स्थान पर: नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर रहा। एयरटेल ने दस महीनों में 5 लाख 75 हजार 934 नए मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया यानी वीआई तीसरे स्थान पर रहा और इस अवधि में 1 लाख 52 हजार 976 नए ग्राहक जोड़ने में सफल रहा।

बीएसएनएल को झेलना पड़ा भारी नुकसान: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के लिए यह अवधि चुनौतीपूर्ण रही। जनवरी से अक्टूबर के बीच बिहार और झारखंड में बीएसएनएल ने 3 लाख 10 हजार 385 मौजूदा ग्राहक खो दिए। लगातार घटते ग्राहक कंपनी की चिंता बढ़ाते दिखे।

टेली डेंसिटी में मामूली सुधार, फिर भी सबसे पीछे: 2025 के पहले दस महीनों में बिहार टेलीकॉम सर्किल की टेली डेंसिटी 56.63 फीसदी से बढ़कर 58.18 फीसदी तक पहुंची है। इसके बावजूद बिहार सर्किल देश के सभी टेलीकॉम सर्किलों में सबसे कम टेली डेंसिटी वाला क्षेत्र बना हुआ है।

होम इंटरनेट सेगमेंट में भी जियो सबसे आगे: मोबाइल के साथ साथ होम कनेक्टिविटी सेगमेंट में भी रिलायंस जियो का दबदबा बना हुआ है। जियो फाइबर, जियो एयर फाइबर और यूबीआर जैसी सेवाओं के दम पर बिहार झारखंड में जियो की बाजार हिस्सेदारी 70 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है।

इंटरनेट कनेक्टिविटी में पूरे साल कायम रही बढ़त: तेजी से बढ़ते इंटरनेट उपयोग और डिजिटल जरूरतों के बीच रिलायंस जियो ने पूरे साल अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड दोनों सेगमेंट में जियो की बादशाहत 2025 में लगातार बनी रही।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking