पश्चिम सिंहभूम चाईबासा में आयोजित त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतियोगिता के फाईनल मैच का उद्घाटन किया। समापन समारोह में विजेता, उपविजेता, तीसरे और चौथे स्थान की टीम को ट्रॉफी और ईनामी राशि देकर पुरस्कृत किया। विजेता टीम को एक लाख रूपये, उपविजेता टीम को 75 हजार, तीसरे स्थान की टीम को 50 हजार और चौथे स्थान की टीम को 30 हजार रूपये की ईनामी राशि दिया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्मृति में चाईबासा में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें