सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हारुडीह गांव में बुधवार को गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि घायल युवक की पहचान बिजय तिर्की के रूप में हुई है। जो कि कपाली का रहने वाला बताया जा रहा है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड था। गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से जिले की पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है तथा हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें