Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न

आज दिनांक 24-12-2025 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत श्रीनाथ विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर केवल विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी गर्व और उपलब्धि का समय है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज से आपकी नई यात्रा आरंभ हो रही है।


उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का अवसर नहीं है बल्कि यह आपके संघर्ष, अनुशासन, परिश्रम और संकल्प का भी प्रतीक है । अब आपके जीवन में एक नई यात्रा आरंभ हो रही है जहां ज्ञान के साथ-साथ मूल्य, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व भी आपके पहचान बनेंगे श्रीनाथ विश्वविद्यालय राज्य में एक निजी विश्वविद्यालय के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है । निजी विश्वविद्यालय से यह अपेक्षा की जाती है कि वह यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें, शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना मौजूद हो, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए और अकादमिक अनुशासन का पूर्णत: पालन करें। मुझे आशा है कि यह विश्वविद्यालय छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए उच्च शैक्षणिक मानकों, योग्य संकाय, शोध नवाचार तथा नैतिक मूल्यों के साथ निरंतर आगे बढ़ेगा ।




प्रतिस्पर्धा के इस युग में मात्र उपाधि हासिल करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के कौशल विकास, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है इस संदर्भ में मै यह भी अपेक्षा करता हूं कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल सक्रिय, प्रभावी और उद्योगों से जुड़ा हो ताकि यहां से निकलने वाला प्रत्येक विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सके। विश्वविद्यालय का प्रयास होना चाहिए कि विद्यार्थी सुसंस्कृत, सक्षम और सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित हो।

दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आज यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। आज का दिन पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण लेकर आया है। आप विद्यार्थियों के लिए यह बहुत यादगार समय है। हमारा सरायकेला क्षेत्र प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने संस्कारों और मिट्टी को कभी ना भूले। आप केवल नौकरी पाने के लिए ना पढे बल्कि आपको एक अच्छा इंसान भी बनना है। मैं आप सभी विद्यार्थियों को आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। माननीय राज्यपाल महोदय के माध्यम से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ तथा कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की गई।
 



प्रथम दीक्षांत समारोह में 2021 से लेकर 2023 अकॉदमिक सत्रों (2021/2022/2023) के विधार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया। कुल 529 डिग्रीयां प्रदान की गई जिनमें 44 विधार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जिनमें अंग्रेजी के 4 विधार्थी, एजुकेशन के 1, पत्रकारिता एंव जनसंचार के 3, इकोनॉमिक्स के 2, भूगोल के 2, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के 11, आईटी के 5, मैथेमेटिक्स के 1, भौतिकी से 1, रसायन से 1, इंजीनियरिंग से 6 फाइन आर्टस से 2, योगा से 4, हिंदी में 1 और फॉर्मेसी से 1 इसके अलावा 121 स्नातकोत्तर, 169 स्नातक एंव 239 डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गई ।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने स्वागत भाषण देते हुए सभा में उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह ने विश्वविद्यालय का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि समेत सभी मंच पर पदासीन लोगों ने सौवेनियर का लोकार्पण किया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ याहिया मजूमदार ने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सत्य, सेवा, सहयोग तथा मानवता की सेवा के लिए शपथ दिलवाया।

समारोह में संस्था के संस्थापक श्री शम्भू महतो, श्रीमती संध्या महतो प्रबंधन की सदस्य श्रीमती अनिता महतो के अतिरिक्त श्रीनाथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking