मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड श्री के. रवि कुमार द्वारा सामुदायिक भवन, सरायकेला परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य निर्वाचन से संबंधित तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोगीय दिशा-निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति का आकलन करना था।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयरहाउस में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग प्रक्रिया, अभिलेख संधारण तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुपालन की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को प्रत्येक स्तर पर सुदृढ़ रखा जाए तथा सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही सामुदायिक भवन परिसर में निर्वाचन कार्यों से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध, सुव्यवस्थित एवं आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण की जाएं।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें