Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 4 जनवरी 2026

साकार हुआ गरीबों का सपना, डीसी मनीष को दुआ दे गये लोग

झारखंड: पाकुड़ जिले की नरोत्तमपुर पंचायत में सुबह की हल्की धूप के बीच एक खुशी का माहौल था। हर घर में उम्मीद की हलचल थी, लेकिन आज सबसे खास आवाज़ थी उन परिवारों के घरों से, जिन्हें अब पक्का आशियाना मिल रहा था। रोहिमा बीबी और रीता पहाड़िन, जो वर्षों से कच्चे मकान में मुश्किल हालात में रह रही थीं, आज अपने नए घर में कदम रखने वाली थीं।

रोहिमा और रीता की कहानी

रोहिमा बीबी ने बताया, “पहले हमारे पास सिर्फ एक झोपड़ी थी, बारिश में पानी घुसता था और सर्दियों में ठंड से चैन नहीं मिलता था। आज मैं अपने बच्चों के लिए सुरक्षित घर देख रही हूँ, बस यही खुशी है।” वहीं, रीता पहाड़िन की आंखों में खुशी और राहत दोनों झलक रहे थे। उन्होंने कहा, “सरकार और डीसी मनीष कुमार का धन्यवाद। अब हमारे बच्चे सुरक्षित माहौल में रहेंगे और पढ़ाई कर सकेंगे।

Advertisement Advertisement

डीसी मनीष कुमार का विशेष संदेश

डीसी मनीष कुमार ने लाभुकों का स्वागत करते हुए कहा, “अबुआ और पीएम जनमन आवास योजना का उद्देश्य है हर गरीब और बेघर परिवार को अपना पक्का घर देना। यह सिर्फ ईंट और सीमेंट नहीं, बल्कि सम्मान और जीवन की सुरक्षा भी है। जिला प्रशासन इस दिशा में लगातार काम कर रहा है।” उन्होंने सभी बच्चों को नियमित विद्यालय जाने और शिक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा भी दी।

गृह प्रवेश का उत्सव

लाभुकों का गृह प्रवेश फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक और पंचायत मुखिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में लाभुकों को प्रेशर कुकर भेंटकर सम्मानित किया गया। पक्का घर पाकर हर चेहरे पर मुस्कान और राहत की झलक साफ थी।

सरकार और प्रशासन की प्रतिबद्धता

डीसी मनीष कुमार ने कहा कि पूरे जिले में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ लें और लंबित आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आज नरोत्तमपुर और रामचंद्रपुर के गांवों में सिर्फ ईंट और सीमेंट की नहीं, बल्कि हजारों उम्मीदों और खुशियों की नींव रखी गई।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking