Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 4 जनवरी 2026

प्रयागराज माघ मेले के पहले दिन 31 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, किन्नरों ने त्रिशूल लहराकर स्नान किया

प्रयागराज up:-प्रयागराज में माघ मेले के पहले ही दिन अक्षयवट मार्ग पर एक पुलिया बह गई। इससे रास्ते में रुकावट आ गई। श्रद्धालु बीच में ही फंस गए। पौष पूर्णिमा पर 7 बजे तक 31 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य कल्याणी मां ने त्रिशूल लहराते हुए हर-हर गंगे के जयघोष के बीच आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालु स्नान-दान के बाद लेटे हनुमानजी के दर्शन कर रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने आज 20 से 25 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अंदाजा लगाया था। पुलिस ने दो फर्जी बाबा पकड़े हैं। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड और नकली नोट मिले। वहीं, एक सपा कार्यकर्ता ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर साथ लेकर डुबकी लगाई।

सीएम योगी ने अफसरों को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मेले की निगरानी AI तकनीक से लैस CCTV कैमरों से की जा रही है। ATS-NIA के कमांडो भी तैनात हैं।

यूपी सरकार माघ मेले को मिनी कुंभ के रूप में आयोजित कर रही है। 15 फरवरी तक चलने वाला मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। मेला क्षेत्र को 7 सेक्टरों में बांटा गया है। 8 किमी लंबे स्नान घाट के साथ ही महिलाओं के कपड़े बदलने के चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं।

2 जनवरी की रात 8 बजे से मेले में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। संगम नोज पर सिर्फ प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को ही जाने की अनुमति है। यह व्यवस्था 4 जनवरी की सुबह तक लागू रहेगी। आज से कल्पवास भी शुरू हो गया है। कल्पवासी 45 दिनों तक गंगा तट पर रहकर पूजा-अर्चना करेंगे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking