वारणशी (UP) : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में चर्चित कॉलोनाइजर महेन्द्र गौतम हत्याकांड से जुड़े एक लाख रुपये के इनामी शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सारनाथ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से की।
एक किलोमीटर तक पीछा: पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल बदमाश अपने एक साथी के साथ गंगा किनारे सरायमोहना और सलारपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। करीब एक किलोमीटर तक पीछा चला।
पैर में गोली लगने से घायल हुआ शूटर: जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान: गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरविन्द यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू, पुत्र सन्तू प्रसाद, निवासी ग्राम सिमराफैज, कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह इस हत्याकांड में शूटर की भूमिका में शामिल था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मौके से हथियार और नकदी बरामद: पुलिस ने घटनास्थल से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और 750 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फरार आरोपी की तलाश जारी: डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हत्याकांड की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शूटर अरविन्द यादव उर्फ फौजी कुख्यात अपराधी बनारसी यादव का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस बनारसी यादव की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम: इस कार्रवाई में सारनाथ थानेदार पंकज त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, चौकी इंचार्ज राहुल यादव, सरायमोहाना चौकी इंचार्ज अनुज शुक्ला सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें