Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

UP: SDM के भाई का मर्डर

UP : जनता वैदिक डिग्री कॉलेज परिसर में एक युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महावतपुर बावली निवासी संयम तोमर (20) के रूप में हुई है, जो जयपुर की SDM दीविका तोमर का चचेरा भाई था।संयम का शव कॉलेज के डेयरी विभाग के पास बने कूड़े के गड्ढे में मिला। शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे और हाथों में पट्टियां बंधी थीं। शव की पहचान जेब में मिले मोबाइल को चार्ज कर कॉल करने के बाद हुई।

परिजनों के मुताबिक, संयम 30 सितंबर को हरिद्वार जाने की बात कहकर दोस्तों संग निकला था, लेकिन फिर कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि वह कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, चोटों के निशान पुराने बताये गये हैं। विसरा सुरक्षित कर जांच शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है।

संयम अविवाहित था और खेती के साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। परिवार के कई सदस्य प्रशासनिक सेवाओं में रहे हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, खासकर उन “दोस्तों” पर जिनके साथ वह गया था—जिनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ASP प्रवीण कुमार चौहान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। यह सनसनीखेज वारदात यूपी के बागपत के बड़ौत से सामने आई है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking