Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा में रावण दहन एवं बच्चों की राम-सीता झांकी का भव्य आयोजन

जमशेदपुर, कदमा –प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा के सौजन्य से विजयादशमी के पावन अवसर पर संध्या 7:30 बजे रावण दहन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया


इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, सीता एवं हनुमान की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को रामायण के दिव्य प्रसंगों की अनुभूति कराई।




आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों में समाजसेवी गगन रस्तोगी जी अध्यक्ष श्री श्याम बाटली परिवार एवं संजय सतपती जी ,सौभाग्य राष्ट्र के एडिटर का सम्मान अंगवस्त्र और ईश्वरीय सौगात देकर किया गया।

संध्या का मुख्य आकर्षण ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा की प्रभारी संजू बहन द्वारा दिया गया आध्यात्मिक संदेश रहा, जिसमें विजयादशमी का सच्चा महत्व बताते हुए कहा गया कि यह पर्व केवल रावण के बाहरी पुतले के दहन का नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर बसे विकारों रूपी रावण को समाप्त कर सच्चे राम-राज्य की स्थापना करने का संदेश देता है।


ब्रह्माकुमारी परिवार ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकारमुक्त जीवन अपनाने और ईश्वरीय मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking