अमेरिका इस समय शटडाउन से गुजर रहा है। इसकी वजह से ट्रंप के देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप सरकार में काम कर रहे सीनीयर अधिकारियों का कहना है कि अगर शटडाउन खत्म नहीं हुआ तो इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US GDP Loss) को नुकसान पहुंचा सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, यह नुकसान हर हफ्ते अरबों डॉलर का हो सकता है। इस नुकसान की भरपाई ट्रंप टैरिफ से भी नहीं की जा सकती।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “सरकार को बंद करके और GDP को कम करके बातचीत करने का यह सही तरीका नहीं है। इससे जीडीपी, विकास और कामकाजी अमेरिका पर असर पड़ सकता है।”
कंसल्टिंग फर्म EY-Parthenon ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, “हमारा अनुमान है कि शटडाउन के प्रत्येक सप्ताह से चौथी तिमाही में (वार्षिक आधार पर) अमेरिकी जीडीपी वृद्धि में 0.1 प्रतिशत अंकों की कमी आएगी। इससे अर्थव्यवस्था को 7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान होगा।”
7 बिलियन डॉलर का साप्ताहिक नुकसान का मतलब हर दिन लगभग ₹8800 करोड़ का नुकसान और हर घंटे लगभग ₹3698650000 का नुकसान अमेरिका की अर्थव्यवस्था
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें