जमशेदपुर: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ सिख समाज में उत्साह, स्वागत की तैयारियों में जुटी सभी गुरुद्वारा कमेटियां ।
सिख समुदाय में विशेष आस्था का केंद्र अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ हो रहा है। दौरे से पूर्व उन्होंने *सिटी न्यूज़* से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सिख समाज में एकता, सेवा और गुरमत सिद्धांतों के पालन का संदेश दिया।
ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब में कोलकाता की संस्था द्वारा आयोजित गुरमत कैंप में विशेष रूप से शामिल होंगे। उनके स्वागत की तैयारियों में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) सहित शहर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां जुटी हुई हैं।
स्वागत कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में —
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, मानगो, टुईलाडुंगरी, साकची, नामदा बस्ती, सरजामदा, सीतारामडेरा, टिनप्लेट, तथा गुरु रामदास सेवा दल सोनारी शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह “टिटू”, स्टेट चेयरमैन, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (झारखंड राज्य) और देशी डिलाइट रिफ्यूजी कॉलोनी के सौजन्य से भी स्वागत की तैयारी की गई है।
कार्यक्रम का समय-सारणी:
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक – रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक – मानगो गुरुद्वारा साहिब (कार्यक्रम उपरांत गुरु का अटूट लंगर)
शाम 4 बजे से 6 बजे तक – रामगढ़िया सभा सेमिनार, सिख समाज को संबोधन
शाम 6 बजे से 7 बजे तक – शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा, सीतारामडेरा में हाजिरी
कार्यक्रम के बाद जत्थेदार रांची के लिए रवाना होंगे।
CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सिख संगत से अपील की है कि वे जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर उनके अमूल्य विचारों से प्रेरणा लें और अपने जीवन को गुरमत मार्ग पर अग्रसर करें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें