कोल्हान रक्षा संघ ने चलाया स्वच्छता अभियान, सभी ने मिलकर झाड़ू लगाई, कूड़ा उठाया, खिलाडियों में बाटे शर्ट,अनुशासन व स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएं-डिबार जोंको
कोल्हान रक्षा संघ के अध्यक्ष डिबार जोकों ने कहा कि गांधी जी का सपना था स्वच्छ भारत, और हम इस दिशा में हर वर्ष इस दिन कुछ सकारात्मक करने का प्रयास करते हैं। इस बार हमने खिलाड़ियों को भी शामिल किया और उन्हें खेल सामग्री व शर्ट भेंट की गई ताकि वे प्रेरित हों और अनुशासन व स्वच्छता दोनों को अपने जीवन में अपनाएं। जबकि श्री हेम्ब्रम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गांधी जी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और नगर को स्वच्छ, सुंदर और रोगमुक्त बनाना रहा। उन्होने कहा कि गांधी जी ने हमेशा स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का मूल मंत्र माना था। कोल्हान रक्षा संघ इस विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वही स्थानीय खिलाडियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है, बल्कि खिलाड़ियों को भी सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही 74 फुटबॉल टीमों के खिलाड़ियों को शर्ट का वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से कोल्हान रक्षा संघ के अध्यक्ष डिबार जोकों, सचिव मानसिंह हेम्ब्रम, पुनम हेम्ब्रम, रविन्द्र मंडल, सिदेश्वर सवैया, पोरेश नायक, जय सिंह हेम्ब्रम, धनेश्वर हेम्ब्रम, विमल साहु, शिवनंद किस्कू, इन्द्र हेम्ब्रम, साधो ईचागुटू, नूनाराम माझी, अनन्तराम टुडू, कार्तिक परीक्षा, कृष्णा चन्द्र हेम्ब्रम, दामोदर सिंह हांसदा, लक्ष्मण टूडू, चन्द्रमोहन मुर्मू, आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें