जमशेदपुर : विजयदशमी के उपलक्ष्य में आस्था ट्विन सिटी सेंटर, हुरलूँग में को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी महिला-पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
गीत और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों ने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात 2200 से भी ज्यादा लोगो ने स्वादिष्ट भोजन का भी प्रबंध किया गया, जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
आयोजन की सफलता में सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव और सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर पूरे सोसाइटी परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें