राँची: करीब चार दशक तक राज्य की सेवा में जुटे विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की को CM हेमंत सोरेन ने उनके सेवानिवृत्ति समारोह में भावभीनी विदाई दी। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित समारोह में हवलदार तिर्की को पुष्प गुच्छ, शॉल और छाता भेंट कर उनके समर्पण और निष्ठापूर्ण सेवा का सम्मान दिया गया। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हवलदार दिलीप तिर्की का कार्यकाल हर लिहाज से अनुकरणीय रहा है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उन्होंने राज्य की सेवा की है। ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।
हवलदार दिलीप तिर्की 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति ली। लगभग 40 वर्षों के अपने कार्यकाल में उन्होंने विभाग और राज्य की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया। वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात थे और लगातार अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहे। CM ने उन्हें स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनायें दी और कहा कि उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें