कोलकाता: पश्चिम बंगाल मे विजय दशमी की सुबह से ही रुक -रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जो बारिश शुक्रवार को भी जारी है, ऐसे मे बंगाल मे हो रही लगातार बारिश के कारण कई जलाशयों का जल स्तर पूरी तरह बढ़ चूका है, इसके अलावा कई नदियाँ भी काफी उफान पर हैं, इसी बीच डीवीसी ने मैथन डेम से 32 हजार 500 और पंचेत डेम से 32 हजार 500 क्यू सेक पानी छोड़ दिया है, DVC द्वारा दोनों डेमो से छोड़े गए 65 हजार क्यू सेक पानी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भड़क गई हैं और उन्होंने डिवीसी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की…
विजयदशमी दुर्गा पूजा के समापन का प्रतीक है – जो आनंद, उल्लास और नई आशा का समय है। फिर भी, पश्चिम बंगाल के लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार मनाने देने के बजाय, डीवीसी ने राज्य को बिना किसी पूर्व सूचना के 65,000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। यह लापरवाही हमारे पवित्र उत्सवों के दौरान दुख पहुँचाने की एक कोशिश से कम नहीं है।
ऐसी एकतरफा कार्रवाई शर्मनाक और बिल्कुल अस्वीकार्य है। बिना सूचना के पानी छोड़कर, डीवीसी ने बंगाल में लाखों लोगों के जीवन को तत्काल संकट में डाल दिया है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह डीवीसी द्वारा निर्मित एक आपदा है।
मैं स्पष्ट कर दूँ: मैं किसी को भी बंगाल का विसर्जन नहीं करने दूँगी। हमारे लोगों के खिलाफ हर साजिश का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। छल पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत होगी।
जय माँ दुर्गा!
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें