कांड्रा में चोरी की घटना का खुलासा, ग्रामीणों की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
कांड्रा। कांड्रा थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती में बीती रात चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने दिनेश मंडल के घर को निशाना बनाते हुए एक कूलर सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शक के आधार पर संजय उर्फ तिर्की के घर की तलाशी ली, जहां से चोरी का सामान बरामद किया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें