Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

सरायकेला: कुख्यात अपराधी ‘छोटा साजिद’ हथियार के साथ गिरफ्तार, पुनः जेल भेजा गया

सरायकेला: दो महीना पूर्व सरायकेला जेल से छूट अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुनः जेल भेजा


दो महीना पूर्व सरायकेला जेल से छूट अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुनः जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपराध कमी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को साथ अल्लाह मैदान कपाली से गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक हथियार बरामद किया गया बाद में उससे पूछताछ के बाद एक और हथियार बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों हथियार लोडेड था उन्होंने बताया कि अपराध करने पर इससे पूर्व पंच और प्राथमिक की दर्ज थी

दिनांक-03.10.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कपाली और आजादनगर का सक्रिय अपराधकर्मी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद कपाली ओ०पी० अंतर्गत साततल्ला मैदान में बैठा हुआ है और इसके द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय, चाण्डिल के निर्देशन में एक छापेमारी टीम का गठन कर साततल्ला मैदान, डांगोडीह, कपाली में छापेमारी किया गया और अपराधकर्मी मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद, उम्र 28 वर्ष, पिता- मो० शाहीद अंसारी, पता- रोड़ नंबर- 01, मोती जनरल स्टोर के सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावों को अपराध की योजना बनाते अवैध लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी की निशानदेही पर एक अन्य अवैध लोडेड देशी कट्टा एवं 02 जिंदा गोली बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद के विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम के राहत काड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

बरामद वस्तु:-

01) एक काले रंग का लोडेड पिस्टल-01 (एक) ।

02) 82 2 380 KF अंकित पिस्टल का जिंदा गोली- 01 (एक)।

03) लोडेड देशी कट्टा-01 (एक)।

04) 8 MM KF अंकित कट्टे का जिंदा गोली- 02 (दो)।

05) VIVO कंपनी का VIVO y29 5G मोबाईल- 01 (एक)।


गिरफ्तार अपराचकर्मी का नाम एवं पताः-

(1) नो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद, उम्र 28 वर्ष, पिता- मो० शाहीद अंसारी, पता-रोड़ नंबर- 01, मोती जनरल स्टोर के

सामने, रहमतनगर, डांगोडीह, कपाली, जिला- सरायकेला-खरसावों।

गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद का अपराधिक इतिहासः-

1. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-128/2018, दिनांक- 10.08.2018, धारा-457/380 भा०द०वि०

2. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-177/2019, दिनांक 30.12.2019 धारा-25 (1-b) (a)/26/35 Arms Act.

3. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या- 50/2022, दिनांक- 24.03.2022, धारा-307/384/34 भा०द०वि० 27 Arms Act

4. चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या-189/2024 दिनांक- 18.08.2024, धारा-25(1-b) (a)/26/35 Arms Act.

5. मानगो (आजादनगर) थाना काण्ड संख्या- 601/2014, दिनांक- 29.11.2014, धारा- 394 भा०द० वि०


छापामारी दल के सदस्यः-

1. श्री अरविन्द बिनहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल।

2. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी० ।

3. रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी०।

4. हसनैन अंसारी, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।

5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०।

6. आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०।

7. तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावाँ।

8. आ0 455 अशोक यादव, कपाली ओ०पी० ।।

9. आ0 269 संजय कुमार सरदार, कपाली ओ०पी०





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking