Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

गड़वा पंडाल में ठनका गिरा, चीख-पुकार, भगदड़

झारखंड : दुर्गा पूजा की भक्ति और उल्लास भरी रात अचानक मातम में बदल गई, जब शेराशाम गांव के पंडाल पर आसमान से बिजली गिरी। बीती आधी रात हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया, आनंद का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया।

करीब 12 बजे रात में गढ़वा के खरडीहा पंचायत, शेराशाम गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक गड़गड़ाहट और बारिश के बीच ठनका गिरा। 7 से 8 लोग सीधे उसकी चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “बिजली कड़कते ही तेज धमाका हुआ और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े। अंधेरे में लोग जान बचाने के लिये भागने लगे।” भगदड़ में कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुये। श्रद्धालू दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह बेतरह घायल हो गये। सभी को पहले CHC रंका ले जाया गया। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। प्रशासन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि “गरज-चमक और बारिश के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थान पर शरण लें।”

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking