Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

सरायकेला: “नशा छोड़ो, जीवन बचाओ” – छऊ कलाकारों का जन-जागरूकता अभियान

सरायकेला: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार आज सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर एवं भुरकुली गांव में छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। 



इस दौरान कलाकारों ने जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि किस तरह नशा नाश का एकमात्र माध्यम है। आज अधिकांश बीमारियों का कारण तरह-तरह की नशाएं हैं। लोग सिगरेट, शराब, गांजा, अफीम जैसे नशा पान कर हृदय, पेट की तरह-तरह की बीमारियों के साथ कैंसर को भी आमंत्रित करते हैं। कलाकारों ने सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करने का अनुरोध किया। प्रतिदिन हो रही सड़क सुरक्षा का प्रमुख कारण नशापन एवं लापरवाही को बताते हुए बताया गया कि सिर्फ झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन 10 लोगों की औसतन मौत होती है। कलाकारों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking