Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 सितंबर 2025

UP: पुलिस से लड़की बोली, रील डिलीट करवाये तो सु’ साइड कर लूंगी…

UP : सोशल मीडिया की सनक का एक अनोखा और हड़ताली मामला सामने आया। युवती ने यूपी के बड्डूपुर थाने के गेट के सामने इंस्टाग्राम रील बनाकर पोस्ट कर दी, जिसे लेकर पुलिस और परिवार के बीच हंगामा खड़ा हो गया। इंस्टाग्राम ID Zoyakhan9513 से युवती ने रील पोस्ट की। रील वायरल होते ही पुलिस ने युवती को वीडियो डिलीट करने के लिये कहा। दो पुलिसकर्मी युवती के घर पहुंचे। पुलिस के सामने युवती ने कहा, “वीडियो हमारे मिलियन फॉलोवर्स देख चुके हैं, अब इसे डिलीट नहीं कर सकते। ज्यादा दबाव बनाया तो फांसी लगा लूंगी।” इस दौरान युवती हाथ में चाकू थामे थी और आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस अधिकारी भी इस धमकी के सामने बैकफुट पर आ गये। खबर है कि युवती की मां और बड़ी बहन ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। हंगामे के चलते पुलिस को घटना स्थल से पीछे हटना पड़ा।

वीडियो वायरल, जांच जारी:युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ टुडे धनबाद नही करता





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking