Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा ठनका से एक युवक की मौत.......

बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI}

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक रतिलाल सोरेन उम्र 37 नामक व्यक्ति ने पूरा दिन भर का कामकाज खत्म करके शाम को नहाने के लिए तालाब जा रहे थे.उसी समय गड़गड़ाहट के साथ काफी तेज बिजली चमक रही थी. इसी दौरान रातीलाल के ऊपर ठनका गिरने से मौके पर उनकी मौत हो गई. काफी देर तक उन्होंने घर नहीं पहुंचने पर परिजन घर के बाहर देखने निकले. तब तालाब के पास खेत में अचेत अवस्था में गिरे हुए मिले. आनन फानन में परिजनों ने उसको उठाकर घर ले आये तब पता चला कि उनकी मौत हो गई है. सूचना पाकर मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना भी दिया. बताया गया कि मृतक युवक 6 महीना पहले शादी हुआ था. उनके घर में मां पापा बड़े भैया भावी सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking