कुचाई में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, मां दुर्गा की अराधना में लीन हुए श्रद्वालु ने किया, मां के शैलपुत्री स्वरूप की हो रही पूजा-अर्चना
कुचाई के दुर्गा मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। पूजा में पहुंचे भक्तों ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर माता की आराधना की गई। नवरात्र के पहले दिन मां भगवती की शैल्य पुत्री स्वरुप की पूजा की गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर सप्तशती चंडी पाठ कराया गया। ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान सप्तशती चंडी की पूजा करने से पुण्य तो मिलता ही है, चंडी पाठ के श्रवण मात्र से सारी पीड़ा दूर हो जाती है। इस दौरान पूजा के बाद माता शैल्यपुत्री की कथा का भी पाठ किया गया। भक्तों का मानना है कि माता शैल्यपुत्री की पूजा से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। घर में सुख, शांति व रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी कुचाई के पुजारी कालीचरण पाठक, महेश्वर महतो, प्रेम सिंह, डुमू गोप, लाबुराम सोय, सत्येन्द्र कुम्हार, राम महतो, लक्ष्मण महतो, सावन कुम्हार, लखन तांती, अनूप कुमार अग्रवाल, शंभूनाथ महतो, लुदरी हेम्ब्रम, अनीता मुंडा, सुनीता बानरा, सावित्री सिंह, सपना महतो, संतोषी सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें