Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-ओड़िसा सीमा पर एनएच 49 पर जांच के दौरान दो हाईवा................

बहरागोड़ा संवाददाता 

 
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोला ओड़िसा सीमा पर एनएच 49 पर सोमवार की ढेर रात गुप्ता सूचन के उधार पर बहरागोड़ा थाना प्राभार शंकर प्रसाद कुशवाहा ने जांच अभियान चलाया। जिसमें जांच के दौरान दो हाईवा को अवैध तरीके से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। एक हाईवा बिना पंजीयन संख्या का एवं दूसरा का पंजीयन संख्या डब्ल्यू बी 49 9606 है। दोनों हाईवे को जप्त कर थाना लाया। जिसमें थाना लाकर दोनों वाहनों की जांच कर कार्रवाई किया गया। मिली जानकारी के अनुसार हर रोज अवैध रूप से हाईवा में लादकर पश्चिम बंगाल व झारखंड के जमशेदपुर जैसे बडे बडे शहरों में ऊंची दम लर बेची जाती है। जिसमें बालू माफिया मला मल हो रहे हैं। इस विषय पर अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि लगातार अवैध बालू के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है आगे भी अवैध बालू एवं खनन के खिलाफ इस प्रकार का छापेमारी एवं जांच अभियान चलाया जाएगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking