Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

ईचागढ़: रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिन को बालू का चलन मिलता है लेकिन रात को कैसे सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोड़ीह,बीरड़ीह,सड़ो, बामनडीह बालू घाट से रात के अंधेरे में बालू खनन का मामला सामने आया है।

आज तड़के करीब 4 बजे, बालू से लदे कई हाईवा वाहनों को घाट से निकलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह खनन वैध है, तो फिर रात के अंधेरे में परिवहन क्यों?
लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रति हाईवा 8,000 रुपये की अवैध वसूली होती है, और यह रकम नीचे से ऊपर तक सभी को मैनेज करने के लिए दी जाती है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हर रोज़ तड़के 2 से 6 बजे तक बालू की ढुलाई की जाती है। ग्रामीणों ने खनन विभाग और जिला प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उनका सवाल है कि क्या यह प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा खेल है, या फिर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं?

अंधेरे में बालू से लदे ट्रक/हाईवा की विजुअल्स।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking