आदित्यपुर फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। कंपनी में प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम होता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और लोगों में भगदड़ मच गई। दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पाई थी। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें