Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा इलाकों में इन दिनों नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. जिले की ग्रामीण पुलिस ने बड़सोल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को ब्राऊन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ड्रग पेडलर्स बडसोल निवासी चंदन खटूआ और राकेश कुमार के अलावा खरीदार मुसाबनी निवासी राजा रजक और अंशु मिश्रा शामिल है. मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार दो व्यक्ति ब्राऊन शुगर की तस्करी करने आ रहे है. सूचना पर पुलिस ने बरसोल में चेकिंग शुरू की. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. तलाशी के क्रम में कुल 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, और नकद 1550 रूपये नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है. जिसकी कीमत 30 हजार के आस-पास बताई जा रही है. ग्रामीण एसपी ने कह कि सभी खगड़पुर से ब्राऊन शुगर खरीदकर ला रहे थे. जमशेदपुर पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर मुख्य तस्करों को पकड़ने का प्रयास.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking