बोकारो स्टील प्लांट (BSL) अपने ठेका श्रमिकों को शारदीय नवरात्र से पहले बोनस देगी। संयंत्र प्रबंधन ने घोषणा की है कि प्रत्येक योग्य ठेका मजदूर को बोनस मद में न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 16 हजार तक का भुगतान किया जायेगा। यह राशि उनके एक महीने के वेतन के बराबर होगी।
भुगतान की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी। राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जायेगी। लगभग 22 हजार ठेका श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। सेल (SAIL) प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सभी इकाइयों में ठेका श्रमिकों को उनके सालाना मूल वेतन का 8.33% बोनस देने का फैसला किया है। यह सुविधा सिर्फ उन श्रमिकों को मिलेगी जिनका मासिक वेतन 21,000 रुपये से कम है। ए कैटेगरी और जनरल कैटेगरी, दोनों ग्रेड के श्रमिक इसमें शामिल हैं। ग्रेड के अनुसार ही बोनस की राशि तय की गई है। BSL ने सभी ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्धारित समय पर बोनस का भुगतान किया जाये। नियम तोड़ने वाले ठेकेदारों पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें