Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 सितंबर 2025

खरसावां: कुड़मी समाज की एसटी मांग के विरोध में 25 सितम्बर को बाइक रैली

खरसावां के आदिवासी कला सांस्कृतिक भवन में आदिवासी संगठनों एवं आदिवासी मुंडा मनकियो द्वारा संयुक्त बैठक की गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कुडमी समाज के द्वारा अनुसूचित, एसटी सूची में शामिल होने के मांग के विरोध में आगामी 25 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय बाइक रैली निकालकर डीसी ऑफिस पहुंचेंगे साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


वक्ताओं ने कहा कि आदिवासियों के कस्टोडियन गार्जियन राज्यपाल एवं राष्ट्रपति होते हैं इसीलिए हमको इसकी सूचना देना बहुत जरूरी है आज भी हमारा समुदाय पिछड़ा हुआ है। हमारे अधिकारों को सुरक्षा किया जाए। समाज के लोग इस रैली के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं इस बैठक में चांडिल, राजनगर, सरायकेला, कुचाई एवं खरसावा प्रखंड से आदिवासी समाज के लोग पहुंचेथे। बैठक में मुख्य रूप से सावित्री कुदादा, विष्णु बाडरा, मनोज कुमार सोय, मंगल सिंह जामुदा,कोल झारखंड बोदरा, विश्वनाथ हेंब्रम, सूरज हेंब्रम, सालेन सोय,अमर उरांव, महेश मिंज,विनित बोदरा, बबलू सोय, मानसिंह बाकिरा, बबलू हेंब्रम, लाल सिंह हेंब्रम, लाल सिंह सोय, गुरु चरण सरदार, सोरदा ईचागुटु, लखविंदर सरदार, राजेश सरदार, राउतु हाईबुरू, सुरेंद्र सरदार सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking