Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 22 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-पानीपाड़ा गांव में अवैध बालू उठाव को लेकर विवाद शुरू..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा। प्रखंड अंतर्गत बरागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा स्वर्णरेखा नदी घाट पर अवैध बालू उठाव को लेकर विवाद गहरा हो गया। बरागाड़िया और पानीपाड़ा गांव के बीच इसे लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले बरागाड़िया गांव स्थित बतबती टोला के सोनमणि मुर्मू, चांदमनी मुर्मू, जयंती मुर्मू, रूपाली मुर्मू और अलादी मुर्मू को सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिली थी। इसके लिए बालू लाने ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर पानीपाड़ा घाट पहुंचे थे। आरोप है कि पानीपाड़ा गांव के कुछ लोगों ने बालू उठाव के बाद चंदा मांगा और चंदा नहीं देने पर बालू ले जाने से रोक दिया। इसी को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद शुरू हो गया।इसी कड़ी में सोमवार को बरागाड़िया और बतबती गांव के ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव के विरोध में नदी घाट पर प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में बम्बू घोष, सत्यजीत घोष, अजीत घोष, सीमांत राणा, बाबू बेरा, पंकज घोष, चंद्रशेखर बेरा, रंजित घोष, विश्वजीत घोष, सागर घोष, सुमन माइति, जुगू मुर्मू, नाथ मुर्मू, जयराम मुर्मू, चतुर मुर्मू, उत्पल राणा और राजेश कुमार शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना ट्रैक्टर के परिचालन से सड़कें जर्जर हो गई हैं और स्कूली बच्चों के आने-जाने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात में ट्रैक्टरों की आवाज से लोगों को सोने में कठिनाई होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध बालू उठाव बंद नहीं हुआ तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पानीपाड़ा गांव के लोग बालू उठाव के बाद चंदा वसूली करते हैं। इसमें जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए 100 रुपये, बीएनसीसी क्लब के लिए 50 रुपये, माँ मनसा हरिजन क्लब के लिए 50 रुपये और काला बूढ़ी पूजा के लिए 50 रुपये वसूले जाते हैं।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. घटना के बारे विस्तृत जानकारी ली।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking